आओ यारो देखलो तुम भी, मुखड़ा इश शैतान का . |
बांध पुलन्दा बेच रहा है अपने ही ईमान का ...ये है बेशरम ये है बेशरम . |
झूट बोल कर दौलत इसने ,बेशुमार कमाई है |
पुत्र कलत्र न यारो इशके, नाही कोई सगा ही है |
... आँख मूँद कर बैठा है ज्यों, स्वान शिशु का भाई है |
मन में नाम हरी का जपता, मिथ्या देत दुहाई है |
पाप की गठरी बांध रहा है, ना डर है भगवान का.... |
बांध पुलन्दा बेच रहा है अपने ही ईमान का ...ये है बेशरम ये है बेशरम . |
लालच के आधीन हो गया, मेरा मेरा करता है |
इसका खाता उसका खाता ,पेट ना इसका भरता है.. |
लोमड सम चालाक बना है , नीच दुस्ट्ता करता है |
काक भांति चतुराई करता , धन ये सबका हरता है |
धर्म का इसको बोध नहीं है ,जाया है हैवान का |
बांध पुलन्दा बेच रहा है अपने ही ईमान का ...ये है बेशरम ये है बेशरम . |
..रमेश शर्मा.. |
Wednesday, 30 November 2011
आज का इन्सान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment